Monday, April 23, 2018

Stock Market Opening Bell & Market Update for 23-04-2018


शुरुआती कारोबार में घरेलू बाजारों में हल्की कमजोरी के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स में 50 अंकों की गिरावट आई है, जबकि निफ्टी 10550 के करीब गया है। सेंसेक्स 34,400 के नीचे फिसल गया है।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में सुस्ती नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स सपाट नजर आ रहा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.1 फीसदी की गिरावट दिख रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स सुस्त दिख रहा है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 58 अंकों की गिरावट के साथ 34,357 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 11 अंक गिरकर 10,553 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेस और आईटी शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी 0.4 फीसदी गिरकर 24,843 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि ऑटो, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस और रियल्टी शेयरों में खरीदारी नजर रही है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, हीरो मोटो, कोल इंडिया, बजाज फाइनेंस और एचडीएफसी बैंक 1.9-0.75 फीसदी तक गिरे हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में जी एंटरटेनमेंट, एचपीसीएल, इंडियाबुल्स हाउसिंग, इंडसइंड बैंक, बीपीसीएल, यस बैंक, एलएंडटी, महिंद्रा एंड महिंद्रा और भारती एयरटेल 2-0.6 फीसदी तक चढ़े हैं।


0731-4986981

No comments:

Post a Comment