Monday, January 29, 2018

शेयर मार्केट की उछाल पर सेबी का हाई अलर्ट, उठाए सुरक्षा के कदम

बजट सत्र के सप्ताह की शुरुआत भारतीय शेयर बाजार ने रिकॉर्ड उछाल के साथ की है. जहां दिन के कारोबार की शुरुआत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर प्रमुख इंडेक्स 36,284 के नए कीर्तिमान स्तर पर पहुंच गया वहीं नैशनल स्टॉक एक्सचेंज पर प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 50 भी 11,123 के नए स्तर पर पहुंच गया.

शेयर बाजार पर जारी उछाल ने मार्केट और मार्केट रेगुलेटर सेबी को हाई एलर्ट कर दिया है. मौजूदा रिकॉर्ड स्तर के बाद सेबी के निर्देश पर शेयर बाजार ने ब्रोकरों को बड़े और विदेशी संस्थागत निवेशकों से बड़ी मार्जिन एकत्र करने को कहा है.

बाजार में जारी उछाल से सेबी को डर है कि सेंसेक्स और निफ्टी के रिकॉर्ड स्तर से बाजार में सिस्टेमिक रिस्क बढ़ा है. लिहाजा, सेबी के निर्देश पर शेयर मार्केट ने सभी ब्रोकरों को ऐसे निवेशकों से अधिक डिपॉजिट लेने का निर्देश दिया है जिनका शेयरों में बड़ा निवेश है.

जहां सेबी का मानना है कि बाजार के मौजूदा स्तर में निहित खतरों के साथ-साथ चालू हफ्ते में बजट पेश किया जाना है लिहाजा निवेशकों को किसी बड़े उतार-चढ़ाव से बचाने के लिए अधिक डिपॉजिट कारगर होगा.


0731-6507888

No comments:

Post a Comment