Friday, February 2, 2018

बजट बाद बाजार में हाहाकार, निवेशकों के डूबे ₹4.7 लाख करोड़

लगातार रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहे बाजार की अचानक तबीयत खराब हो गई। बजट ने उसे जोर का सदमा दिया है। शेयरों से कमाई पर लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स ने ऐसे मूड खराब किया कि बाजार आज औंधे मुंह गिर गया। आज की गिरावट में निवेशकों के करीब 5 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गए। सेंसेक्स और निफ्टी 2.25 फीसदी से ज्यादा गिरकर बंद हुए हैं। आज निफ्टी ने 10,736.1 तक गोता लगाया जबकि सेंसेक्स 35,006.41 तक टूट गया था।

बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 4 फीसदी गिरकर 16,575 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 4.3 फीसदी लुढ़क कर 19,760.4 के स्तर पर बंद हुआ है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 4.7 फीसदी की कमजोरी के साथ 17,850 के नीचे बंद हुआ है। निफ्टी का स्मॉलकैप इंडेक्स 6 फीसदी टूटकर 8,251 के स्तर पर बंद हुआ है।

बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 840 अंक यानि 2.3 फीसदी की गिरावट के साथ 35,067 के स्तर पर बंद हुआ है। एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 256.3 अंक यानि 2.3 फीसदी गिरकर 10,760.6 के स्तर पर बंद हुआ है।

आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों में बीएचईएल, बजाज फाइनेंस, टाटा पावर, बजाज ऑटो, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक और मारुति सुजुकी 7-4.3 फीसदी तक लुढ़क कर बंद हुए हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक और टीसीएस 1.4-0.5 फीसदी तक बढ़कर बंद हुए हैं।

मिडकैप शेयरों में अदानी पावर, रिलायंस कैपिटल, रिलायंस कम्युनिकेशंस, एमआरपीएल और रिलायंस इंफ्रा 11.2-8.7 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में टोरेंट फार्मा, मैक्स फाइनेंशियल और ग्लेनमार्क 1-0.3 फीसदी तक चढ़कर बंद हुए हैं।

स्मॉलकैप शेयरों में पीसी ज्वेलर, सोरिल इंफ्रा, बॉम्बे डाईंग, जिंदल सॉ और इंडिया ग्लायकोल्स 24.4-12.75 फीसदी तक टूट कर बंद हुए हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में डीएफएम फूड्स, वाटरबेस, पॉलि मेडिक्योर, ऑर्बिट एक्सपोर्ट्स और कैप्लिन लैब्स 6.9-2.5 फीसदी तक उछल कर बंद हुए हैं।


0731-6507888

No comments:

Post a Comment